देहरादून
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए और दैनिक आदतों और व्यवहार में प्रकृति के अनुकूल कार्य करने हेतु ‘वन भवन” देहरादून में लोगों से प्रतिज्ञा कराई जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वन भवन देहरादून में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया जा रहा है।
वन भवन में “इको टूरिज्म” के सी०सी०एफ नरेश कुमार ने बताया कि हम अपनी रोजमर्रा के जीवन में छोटी-छोटी बातों से भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने को लेकर सजग रहना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अवसर पर इको फ्रेंडली बैग भी प्रदान किए जा रहे हैं।