“देहरादून”
गर्मियां शुरू होते ही जहां इंसानों से लेकर वन्यजीवों तक के लिए पानी की कमी महसूस की जाती है। तो वही वन विभाग उत्तराखंड भी पानी के बचाव को लेकर सड़कों पर उतर गया है और लोगों से पानी के बचाव के लिए अपील करता नजर आ रहा है आज वन विभाग मुख्यालय देहरादून में ईको टूरिज्म की ओर से जल बचाओ (Save Water) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा राजपुर रोड पर वाहनों को रुकवाकर पंपलेट बांटे गए और पानी बचाने के लिए पानी का कम से कम उपयोग करने का लोगों से आग्रह किया गया।
इस अवसर पर इको टूरिज्म वन विभाग द्वारा आम जनता से आग्रह किया गया कि प्रकृति में जल संरक्षण के लिए हम सभी को मिल – जुल कर प्रयास करना होगा। आज जल की खपत बहुत ज्यादा है। इसलिए हमें जल का कम से कम प्रयोग करना होगा। और जल बचाना होगा तभी हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। प्रकृति में जल संचय की जो व्यवस्था है। उससे हमें सीख लेते हुए हमें भी जल बचाना होगा तभी जीवन बच पाएगा “जल है तो कल है जल ही जीवन है”इस मौके पर टीम में शामिल कर्मचारी प्रवेश गॉड,अनिल कुमार,हिमांशु निराला,विनोद गुसाई विकास मखलोगा व देहरादून यूनिट के वन दरोगा राम भरोसा, अमृता डोभाल, दीपक सैनी,इस्लामू,विजेंदर,कुलदीप,सुरेश मनवाल कुलदीप गिरि, विशाल आदि टीम में शामिल रहे।