ढालवाला / मुनिकीरेती
चंद्रा पैलेस में धरातल साहित्यिक संस्था देहरादून, उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय सुकवि स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्रीराम शर्मा “प्रेम” जी की सुपुत्री साहित्यकार स्व.रीता शर्मा स्मृति साहित्य सम्मान 2023 इस बार आवाज साहित्यिक संस्था ऋषिकेश के डिजिटल कार्यक्रम संयोजक डॉ• सुनील दत्त थपलियाल “कर्मठ” को दिया गया। समारोह के अध्यक्ष गढ़ भूमि लोक संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आशाराम व्यास एवं “मुख्य” अतिथि महापौर ऋषिकेश श्रीमती “अनीता ममगाईं” सहित मंचासीन व्यक्तित्वों के दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं ने कहा कि आवाज साहित्यिक संस्था ने बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं की आवाज को सात समुंदर पार तक पहुंचाया है।
इसके लिए डॉ• सुनील दत्त थपलियाल “कर्मठ” प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन से महफ़िल में समां बांध दिया। इस समारोह में मंचासीन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और युवाओं के रोल मॉडल सर्व श्री रविन्द्र जुगरान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुनिकीरेती समाजसेवी महंत मनोज द्विवेदी, जनकवि डॉ• अतुल शर्मा, रेखा जी, रंजना जी, आवाज़ साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक क्रेजी, विशालमणी पैन्यूली, गजेन्द्र कंडियाल थे, वहीं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री रमावल्लभ भट्ट एवं आचार्य श्री रामकृष्ण पोखरियाल जी ने किया।
समारोह में साहित्यकार श्री प्रबोध उनियाल, सुरेंद्र भंडारी, जगदीश ग्रामीण, आनंद मनवाल, हर्षमणी व्यास, प्रभा थपलियाल, आस्था, आचार्य सन्तोष व्यास, दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार दुर्गा नौटियाल, विजय लक्ष्मी थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ढालवाला श्रीमती निर्मला उनियाल, बीना जोशी, जय कुमार तिवारी, मदन शर्मा, पुष्पा ध्यानी, अनीता, महेश चिटकारिया, जनार्दन प्रसाद उनियाल, हास्य कलाकार सत्येन्द्र चौहान “सोशल”, दर्शनी भंडारी, भजन व जागर गायक रमेश उनियाल, युवा कवयित्री ममता जोशी, रश्मि पैन्यूली सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।