देहरादून
दिनांक 21मई 2023 को पदम सिंह शिक्षक संघ भवन देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत के द्वारा NMOPS रायपुर की ब्लॉक कार्यकारणी का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण किया गया। जिसमें अनुराग चौहान को अध्यक्ष, सुभाषिनी डिमरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलबीर पैन्यूली को महामंत्री, विशाल नौटियाल को संगठन मंत्री, फरस राम कोठरी को प्रवक्ता, अनुराधा रानी को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार पर पुरानी पेंशन के दवाब बनाने का आह्वाहन किया। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द सोलंकी ने कहा कि नवीन पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों के साथ ही पुरानी पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को भी अपनी नयी पीढ़ी के भविष्य के लिये पुरानी पेंशन बहाली की इस लड़ाई में प्रमुखता से अपना योगदान देना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिये पूरी तरह NMOPS के साथ है और अब राजधानी के प्रमुख ब्लॉक रायपुर में NMOPS की कार्यकारिणी का गठन हो जाने से इस आंदोलन को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से NMOPS द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में शुरू की जा रही पेंशन रथ यात्रा का 11 जून को उत्तराखंड पहुँचने पर भव्य स्वागत करने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ के जिला संरक्षक शशि दिवाकर, कोषाध्यक्ष गंभीर रावत, उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, देवेश डोभाल, शैलेंद्र नेगी, शशांक शर्मा, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, रायपुर ब्लॉक मंत्री विनोद असवाल, कोषाध्यक्ष राजेश्वरी थपलियाल, NMOPS के प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन जमलोकी, जिलाध्यक्ष सुनील गुसाईं, मंत्री हेमलता कन्नौजिया, फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी, NMOPS सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष रुचि पैन्यूली, लक्ष्मी कांत, मनीषा रावत, संतोष रावत, ज्योत्सना डंडरियाल, कविता, रंजना, पदम बहादुर राणा, सतीश नौटियाल, देवेन्द्र सिन्धवाल, सुधीर कुमार, आस्था चमोली, इंदु ज्योति, इत्यादि शामिल रहे।