Disasterउत्तराखंडयूथ

दिलाराम बाजार में सिलेंडर में लगी आग से दुकानें हुई खाक

आग बुझाने में वन विभाग की अहम भूमिका रही

देहरादून

आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को दिलाराम बाजार स्थित वन भवन के बाहर राजपुर रोड पर एक रेस्तरां लैमन चिल्ली में अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के यूनिट इंचार्ज राम भरोसा ने अपनी टीम को पीआरडी जवानों सहित तुरंत फायर कनेक्शन जोड़कर पानी की बौछार कर दी; जिससे सिलेंडर पर लगी आग को बुझाया गया।

साथ ही रेस्टोरेंट के अगल-बगल की दुकानों को आग लगने से बचा लिया गया। हालांकि आग लगी दुकानों को नहीं बचाया जा सका। गनीमत रही कि दुकान में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया और तुरंत ही फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर दुकान के ऑनर एडवोकेट,आर के शर्मा उनकी पत्नी और बेटा पहुंचे। इस दौरान विधायक गणेश जोशी जी ने भी जली हुई दुकानों का मौका मुआयना किया।


आग बुझाने में वन विभाग के कर्मचारियों में राम भरोसा, भुवनेश कुमार, गणेश कांडपाल कुलदीप सिंह,बिजेंद्र कुमार, पीआरडी जवानों में प्रवीन पंवार, सुरेश मनवाल,कुलदीप ग्री, विशाल कुमार,हर्ष कुमार,अशीस रावत दीपक सैनी, सोनू, पवन चकवान आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button