डोईवाला
जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने के लिए विदेशी मेहमान जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में पहुंचने प्रारंभ हो गए हैं। आज कुछ विदेशी मेहमान चीन और इटली से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से उन्होंने नरेंद्र नगर के लिए प्रस्थान किया। अन्य देशों के प्रतिनिधि कल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से नरेंद्र नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। कुछ देशों के प्रतिनिधि दिल्ली से सड़क मार्ग से ही नरेंद्र नगर पहुंचेंगे। आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे विदेशी मेहमानों का छोलिया नृत्य के साथ स्वागत – सत्कार किया गया। स्वागत सत्कार से विदेशी मेहमान भी अभिभूत दिखाई दिए। मेहमानों के स्वागत में जौली ग्रांट एयरपोर्ट को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है। सुंदर वॉल पेंटिंग की गई है। दीवारों पर जो सजीव पेंटिंग की गई है वह जीती जावती तस्वीर प्रतीत हो रही है। जिसमें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, लोक पर्व, व देवभूमि की धार्मिकता को दिखाया गया है। विदेशी मेहमानों का स्वागत सत्कार करने में अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और मीडिया हर पल तत्पर हैं। 28 मई तक G 20 के प्रतिनिधि उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता, ग्रामीण जीवन को नजदीक से निहारेंगे।