तनीषा मैठाणी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बीसवीं रैंक हासिल की
——————————–
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी,चंबा, टिहरी गढ़वाल की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी तनीषा मैठाणी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर 20 वां स्थान प्राप्त किया है। हार्दिक शुभकामनाएं तनीषा मैठाणी।
कुमारी तनीषा मैठाणी के पिता श्री मनोज प्रसाद मैठाणी जी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। तनीषा मैठाणी की माता जी गृहिणी हैं।
तनीषा की उपलब्धि –
हिंदी – 99
गणित – 9 9
विज्ञान – 95
अंग्रेजी- 94
सामाजिक विज्ञान – 88
———————————-
योग- 475/500
———————————-
राजकीय इंटर कालेज नागणी का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम निम्नवत रहा-
———————————-
कुल पंजीकृत छात्र – 46
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण – 32
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 8
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 4
पुनः प्रयास की आवश्यकता- 2
विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल – 95.65% राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी सहित समस्त शिक्षकों एवं क्षेत्र वासियों ने छात्रा तनीषा मैठाणी की इस उपलब्धि पर छात्रा एवं उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं।
छात्रा तनीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है।