“टिहरी”
नरेंद्रनगर (दोगी) दिनांक 26 मई 2023 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यारा जमोला नरेंद्रनगर के शिक्षकों ने विद्यालय की ग्रीष्म कालीन अवकाश के पूर्व छात्र-छात्राओं को विद्यालय छुट्टी के बाद वन के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यालय से घर जाते समय बच्चे एकत्र किए गए एवं प्रकृति के सुरम्य वातावरण में विस्तृत जानकारी साझा की गई। शिक्षकों ने वन बीट अधिकारी श्री विजय कुमार को बुलाया एवं उन्होंने भी छात्र छात्राओं को समझाया विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार, आचार्य- सन्तोष व्यास,डॉ.साजिद अली, श्री सुरेंद्र कुमार जी ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक भूमि का नुकसान करता है। प्लास्टिक का जितना भी हो सके कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए। प्रयोग के बाद इसे जला देना आवश्यक है। जो व्यक्ति वनो में आग लगाता है वह समस्त प्राणियों के साथ समस्त प्रकृति का शत्रु है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अपराध है।
अतः हमें बनो की रक्षा और पेड़ पौधे लगाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।