“रायपुर”
भारतीय जनता पार्टी डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चारों मंडलों की आज कार्यसमिति की बैठक महाजनसंपर्क अभियान हेतू बालावाला में संपन्न हुई जो कि 01 जून से 30 जून तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम डोईवाला विधानसभा के यश्ववी विधायक माननीय बृजभूषण गैरोला जी,प्रभारी श्री नलिन भट्ट जी,चारों मंडलों के अध्यक्षयों जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात चारों मंडलों के अंतर्गत आने वाले सभी बूथ अध्यक्षोँ को पार्टी का पटका एवम टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला जी एवम संचालन महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल जी द्वारा किया गया। आप सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल बनाने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में चारों मंडल के अध्यक्ष,मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजभुषण गैरोला, देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा,प्रभारी श्री नलिन भट्ट जी, जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र राणा जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर जी,चारों मंडल के प्रभारी, श्री चंदन जायसवाल जिला आईटी संयोजक, महीपाल सिंह आईटी संयोजक भाजपा रानीपोखरी मंडल,गणमान्य व्यक्ति एवम सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।