“टिहरी”
उत्तराखंड राज्य की अस्थाई राजधानी में भले ही बंदे भारत रेल शुरू होने पर इस राज्य के नेता लोग हमें बधाइयां दे रहे हों पर पहाड़ से लोग देहरादून तक आने के लिए कितने परेशान हैं यह शायद ही इस राज्य के विधायक, सांसद (राज्य सभा सहित) कभी समझ पाएंगे। हमारे गढ़वाल को सम्पूर्ण रूप से लाभान्वित करने वाला “सिंगटाली मोटर पुल” 17 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। राज्य के सांसदों, स्थानीय विधायकों, मुख्यमंत्री सहित क्षेत्र की जनता एक दशक से गुहार लगा रही है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। “ढांगू विकास समिति” के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया है कि सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराने के लिए उत्तराखंड सरकार को आदेशित करने की कृपा करें। ताकि हम लोग भी पहाड़ से उतर कर बंदे भारत रेल का सफर का आनंद लें सके। अन्यथा हम पहाड़ियों के लिए यह ट्रेन अन्य शहरी सुविधाओं की तरह सफेद हाथी ही साबित होगी।