डोईवाला “थानों”
थानों इंटर कॉलेज के निकट सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़
से टहनियां वाहनों के ऊपर और आने जाने वालों के ऊपर
गिरने से लोग चिंतित हैं। विदित हो कि थानो – भोगपुर मार्ग
पर इंटर कॉलेज थानों के निकट सड़क किनारे स्थित
विशालकाय वृक्ष की शाखाएं वाहनों के ऊपर और पैदल चलने
वालों के ऊपर गिर रही हैं जिससे लोग चिंतित हैं। स्थानीय
निवासियों ने वन विभाग थानों रेंज के अधिकारियों से आग्रह
किया है कि सड़क किनारे स्थित इस सूखे वृक्ष को काटने की
कृपा करें ताकि वाहन चालकों, पैदल सफर करने वालों को
परेशानी न हो।