“थानों”
सभी भक्तजनों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि दिनांक 1जून 2023 दिन गुरुवार को ग्राम “कोटला” थानों चौक से 5किमी दूर सुरम्य एवम चारों तरफ़ से प्राकृतिक पहाड़ियों के बीच स्थित माता सुरकंडा देवी के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी सम्मानित भक्तजनों से निवेदन है कि दि 01 जून 2023 दोपहर 1 बजे स:परिवार एव मित्रगणों के साथ पधार कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें तथा पुण्य के भागी बने धन्यवाद🙏🙏।
जय जय श्री राम 🙏🚩।
निवेदक:कृषाली परिवार(स्वर्गीय श्री बलबीर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री अमर सिंह कृषाली के पुत्र गण)