उत्तराखंडदेश-विदेशयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

सरल भाषा में कानूनी जानकारी देना विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य:त्रिपाठी

“टिहरी”

राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन और प्लास्टिक अपशिष्ट अन्य गैर-बायोडिग्रेडबल एवं युवाओं में ड्राक्स नशा व कानूनी जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक राम त्रिपाठी, सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि प्रमोद पांडेय वन क्षेत्राधिकारी सकलाना रेंज चम्बा, सरिता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवाल गांव सभा की अध्यक्षता बीआर शर्मा प्रधानाचार्य ने की।

आलोक राम त्रिपाठी ने कहा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में जो कानूनी भाषा है उसके सरल भाषा से समझाया विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है ताकि जन जन को कानून की जानकारी हो सके और जिसका लाभ लोगो को मिल सके। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पाण्डे ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन में जन जन की सहभागिता होना कहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह हमारा सौभाग्य है आज हमारे क्षेत्र में सीनियर सिविल जज आये उनके बताये बातो का सभी को मनन करना चाहिए। प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने अतिथियों के स्वागत करते हुए कहा स्कूल ऐसे शिक्षण संस्थाएं हैं जहां हर संदेश लोगो के घर घर तक पहुच जाता हैं। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने आलोकराम त्रिपाठी को रुद्राक्ष, निशा रावत व प्रमोद पाण्डे को तुलसी का पौधा उपहार में भेंट करते हुए मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत एक एक पौधा लगाने की अपील की, जौनपुर ब्लाक यूथ समन्वयक नेहतु युवा केन्द्र अनिल हटवाल ने सचिव जिला सेवा प्राधिकरण आलोकराम त्रिपाठी का शाल भेंट कर स्वागत किया वही वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पाण्डे ने सीनियर सीविल जज का पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा फलदार आडू के पौधा का रोपड़ किया गया।कार्यक्रम में शरद चंद्र बडोनी, राजेन्द्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, वन दरोगा प्यार चंद रमोला, रामस्वरूप बिजल्वाण, वनबीत अधिकारी हीरासिंह पंवार, सुरेंद्र हटवाल, प्रधान नीलम देवी, मदनमोहन सेमवाल, महाबीर धनोला, हुक्म सिंह, ज्ञानसिंह, राकेश पंवार, निखिल, शाहिल, रेखादेवी, ममता देवी, संगीता देवी आदि थे। सभा का संचालन वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button