उत्तराखंडशिक्षा

राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी ने 8 अक्टूबर सरकार जागरण रैली की तैयारियों के लिए की बैठक

प्रांतीय कार्यकारिणी ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज किया था और दूसरे चरण में 8 अक्टूबर को अवकाश के दिन देहरादून में सरकार जागरण रैली निकल जा रही है

टिहरी(चम्बा)

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर 8 अक्टूबर 2023 को परेड ग्राउंड देहरादून में सरकार जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है। 4 अगस्त 2023 को माननीय शिक्षा मंत्री जी उत्तराखंड सरकार के साथ राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी एवं 13 जनपदों के अध्यक्ष मंत्रियों गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊँ मंडल के अध्यक्ष मंत्रियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई थी जिस बैठक में 35 सूत्री मांग पत्र पर माननीय शिक्षा मंत्री जी ने सहमति व्यक्त की थी लेकिन आज 2 महीने हो गए हैं आज तक किसी भी मांग पर कोई ठोस कार्यवाही एन विभाग के द्वारा और सरकार शासन के द्वारा नहीं की गई है 20 से 25 बरसों तक एक ही पद पर कार्य करते हुए शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं।

विभिन्न प्रकार की वेतन विसंगतियां वर्षों से बनी हुई है लेकिन विभाग एवं शासन कुछ नहीं कर रहा है इससे व्यथित होकर प्रांतीय कार्यकारिणी ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज किया और दूसरे चरण में 8 अक्टूबर को अवकाश के दिन देहरादून में सरकार जागरण रैली निकल जा रही है राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी ने इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में टिहरी से शिक्षकों को प्रतिभा करने हेतु निवेदन किया है इसकी तैयारी के मध्य नजर पहले जनपद कार्यकारी की गूगल मीट हुई जिसमें समस्त ब्लॉक कार्यकारिणियों को आवश्यक निर्देश दिए गए उसके बाद 5 और 6 तारीख को 9 ब्लॉकों की अपनी शिक्षकों के साथ अलग-अलग गूगल मीट हुई जिसमें जनपद अध्यक्ष श्री दिलबर सिंह रावत और जनपद मंत्री डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट समस्त सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी ब्लॉकों से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं परेड ग्राउंड देहरादून में पहुंचे, रैली में जनपद टिहरी से ढोल दमाऊ और रणसिंघा वाद्य यंत्रों के साथ लगभग 25 -26 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button