डोईवाला
विकासखंड डोईवाला के राजकीय विद्यालयों से कक्षा 12 उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को 10 जून को ब्लॉक सभागार डोईवाला में प्रातः 10 बजे पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी ग्राम प्रधान कोटी मय चक श्रीमती रेखा बहुगुणा जी ने दी। श्रीमती रेखा बहुगुणा ने बताया कि डोईवाला विकासखंड के कक्षा 12 उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। श्रीमती रेखा बहुगुणा ने बताया कि इसके पश्चात विकासखंड रायपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जून अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। श्रीमती रेखा बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु क्षेत्रवासियों और सामाजिक संगठनों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने का आह्वान किया है।