“ऋषिकेश मुनीकी रेती”
आज होटल चंद्रा पैलेस में साहित्यकार शिक्षाविद् डॉ गीता नौटियाल जी द्वारा संपादित पुस्तक “पत्थर में बीज”पुस्तक का विमोचन समारोह कार्यक्रम श्री आशाराम व्यास जी (अध्यक्ष) गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आशाराम व्यास जी,स्वामी केशव स्वरूप जी, मनोज द्विवेदी जी,महंत जगदीश जी,डॉ सुरेंद्र नेगी जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री रमेश उनियाल जी,वरिष्ठ साहित्यकार श्री उमेश चमोला के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
“पत्थर में बीज” पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि डी.आर.पुरोहित,
डॉ.एस.एस.नेगी,खंड शिक्षा अधिकारी (द्वारीखाल)
नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोशन रतूड़ी जी का स्वागत किया गया।
श्रीमती बीना बिंजवाल जी द्वारा पुस्तक की समीक्षा एवं संपादक परिचय एवं संकलन के सभी साहित्यकारों का परिचय श्री ग्रिश बडोनी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोशन रतूड़ी ने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें सामूहिकता का वातावरण प्रस्तुत करते हुए
लेखकों के जीवन पर आधारित घटनाओं
संस्मरणो का उल्लेख करते हुए पाठकों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती हैं।
पूज्य स्वामी केशव स्वरूप जी ने कहा कि साहित्य जीवन का सबसे अच्छा मित्र होता है। वही कार्य यह पुस्तक पत्थर का बीज करेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल एवं हेमंत जी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ गीता नौटियाल जी श्री घनश्याम नौटियाल, बलिराम नौटियाल द्वारा सभी साहित्यकारों शिक्षकों समाजसेवियों एवं लोकसंस्कृति प्रेमियों, रंगकर्मियों,कलाकारों का उत्तरीय एवं स्मृति चिह्न भेंट करके स्वागत किया।
अंत में अध्यक्ष श्री आशा राम व्यास जी ने कार्यक्रम को संपन्न करने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री अशोक क्रेजी, सुरेंद्र सिंह भंडारी महिपाल बिष्ट विशालमणि पैनली संतोष व्यास बीना जोशी निर्मला उनियाल डॉ मधु डी सिंह रमाकांत बेंजवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला उनियाल, श्रीमती बीना जोशी श्रीमती प्रिया भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवम् मातृ शक्ति उपस्थित रही।