बड़कोट(अंकित तिवारी): आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर पालिका बड़कोट के चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने बड़कोट के नागरिकों से समर्थन और वोट की अपील की है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वह वर्षों से क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। 2013 के चुनाव में भी उन्होंने प्रत्याशी के रूप में हिस्सा लिया था और तब से लगातार नगर के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
थपलियाल का संकल्प: स्वच्छ, सुदृढ़ और विकासशील बड़कोट
सुनील थपलियाल ने मतदाताओं से वादा किया कि यदि उन्हें चुना गया, तो वह नगर को स्वच्छ, सुदृढ़ और विकासशील बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे। उन्होंने कहा, “आपके समर्थन और आशीर्वाद से मुझे क्षेत्र की उन्नति और विकास में योगदान देने का अवसर मिलेगा।”
उन्होंने बड़कोट के सभी वरिष्ठजनों, युवा वर्ग, व्यापारी, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, और सामाजिक संगठनों से अपने अभियान में समर्थन देने की अपील की। थपलियाल ने कहा कि वह नगर के हर वर्ग की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें सुलझाने के लिए तत्पर हैं।
विकास के लिए किया सहयोग का आह्वान
सुनील थपलियाल ने कहा, “आपका कीमती वोट और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। साथ मिलकर हम विकास की नई राह बना सकते हैं।”
थपलियाल ने सभी से आग्रह किया कि वे 23 जनवरी को मतदान के दिन उन्हें अपना समर्थन दें और नगर पालिका बड़कोट को एक बेहतर दिशा में ले जाने में सहयोग करें।
सुनील थपलियाल इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। उनका चुनावी नारा “साथ में चलें, विकास की नई राह बनाएं” जनता के बीच चर्चा का विषय बन रहा है।