थानों
सिंधवाल गांव ग्राम पंचायत के अंतर्गत ठोठन – बसोई पेयजल योजना लंबे समय से बंद थी। आजकल इस योजना पर मरम्मत का कार्य पूरा हुआ लेकिन अभी भी पेयजल किल्लत बनी हुई है। यह पेयजल योजना ग्राम पंचायत के अधीन है लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा इसका रखरखाव और प्रबंधन उचित प्रकार से नहीं किया जा रहा है; जिस कारण कि उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गांव की मूलभूत समस्याओं का निदान न होने के कारण गांव से लगातार पलायन हो रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शासन – प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो इसी तरह पलायन लगातार जारी रहेगा और यह गांव भी अन्य गांवों की तरह खाली हो जाएगा। पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति न होना चिंता की बात है। पेयजल समस्या के समाधान के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मौन रहना कई सवाल खड़े करता है। लाखों रुपए की यह पेयजल योजना यदि अपने उपभोक्ताओं की प्यास नहीं बुझा पा रही है तो यह शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत शर्मनाक है। उम्मीद की जानी चाहिए कि शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलकर सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएंगे।