“डोईवाला”
जनपद देहरादून की ग्राम पंचायत रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को झारखंड में सम्मानित किया गया है। ग्राम प्रधान रानीपोखरी श्री सुधीर रतूड़ी ने यह पुरस्कार जनता को समर्पित करते हुए कहा कि मेरी पंचायत रानीपोखरी को यह सम्मान समर्पित ,आप सभी के सहयोग, प्रेरणा व आशीर्वाद से झारखंड राज्य में आयोजित भारत में स्थानीय लोकतांत्रिक शासन राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपनी पंचायत के कार्यो की बदौलत उत्तराखंड से एकमात्र ग्राम प्रधान के रूप में मुझे यह मौका मिला।
अजीज प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायती राज भारत सरकार, झारखंड सरकार की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश भर के 12 ग्राम प्रधान में से मुझे उत्तराखंड से अकेले इस कार्यक्रम में शामिल होकर देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाने का मौका मिला है;
यह सब आपके प्यार विश्वास से संभव हो पाया है। अपने संबोधन में मेने चारों धाम व पवित्र गंगा के उद्गम से अपने उद्बोधन का शुभारंभ किया। साथ ही उत्तराखंड में स्थित अपनी पंचायत रानीपोखरी के विकास कार्यों को गिनाया। प्रथम दिन उनके पैनल में मौजूद अन्य तीन राज्यों के ग्राम प्रधान के मुकाबले रानीपोखरी पंचायत के कार्य बखूबी सराहे गए। इस तरह का मान उत्तराखंड में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रानीपोखरी को मिला है। यह रानीपोखरी के ग्रामवासियों ,जनपद देहरादून व उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला समय है।