माउंट व्यू एनक्लेव नथुआवाला निवासी विपेंद्र बहुगुणा, पुत्र श्री हरीशचंद्र बहुगुणा के घर 20 जून की रात्रि में चोरी की वारदात हुई; जिसका अभी तक खुलासा न होने पर स्थानीय जनता में भय एवं आक्रोश व्याप्त है।
माउंट व्यू एनक्लेव, नथुआवाला निवासी विपेंद्र बहुगुणा ने बताया कि वह गर्मियों की छुट्टियों में परिवार सहित आजकल अपने मूल गांव धारकोट में रह रहे थे। 20 जून की रात्रि में चोरों ने उनके घर से ₹40000 की नगदी एवं सोने चांदी कि कुछ वस्तुओं को चुरा लिया। घर में चोरी की सूचना प्राप्त होने पर वह धारकोट से नथुआवाला पहुंचे और 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस आई लेकिन अब तक पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है और न ही चोरी का खुलासा हुआ है। यह क्षेत्र पुलिस चौकी बालावाला, थाना रायपुर के अंतर्गत आता है। विपेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर घर में चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। विपेंद्र बहुगुणा ने उनके घर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने एवं चोरी का खुलासा शीघ्र करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। विदित हो कि नथुआवाला क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण क्षेत्र में भाइयों एवं आक्रोश व्याप्त है।