उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

अवकाश के दिनों में शिक्षकों के आंदोलन ने सबका ध्यान किया आकर्षित

 

हरिद्वार//देहरादून

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती संशोधित नियमावली के तर्पण एवं मां गंगा में विसर्जित करने का कार्यक्रम आज उत्तराखंड के सभी तेरह जनपदों में किया गया।

जनपद हरिद्वार में ओमपुल के पास घाट पर भी तर्पण एवं विसर्जन कार्यक्रम किया गया। 

हरिद्वार में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों द्वारा हिस्सा लिया और सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए मां गंगा के तट पर प्रार्थना भी की।

तर्पण के इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने सौगंध खाई कि यदि हमारी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक विचार नहीं होता है तो उत्तराखंड का हर शिक्षक सरकार की चूलें हिलाएंगे। *राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि अभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की किताबें नहीं पहुंची; जबकि अगले माह अक्टूबर में अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है। उन्होंने कहा कि संघ ने

यह तय किया है कि दिनांक 17 सितंबर 2025 को सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम किया जाएगा; जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक भाग लेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार शासन कि होगी।

राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल जी ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आर या पार की लड़ाई होगी। शिक्षकों का धैर्य अब कोरे आश्वासनों से जवाब दे रहा है।

राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली ने शिक्षकों से एकजूट होकर 17 सितंबर के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जनपद मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के समस्त शिक्षक प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अपना शत प्रतिशत योगदान 17 सितंबर के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में देंगे। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के शिक्षक सामूहिक रूप से उपस्थित रहे।

श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय शिक्षक संघ *टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत जी ने शिक्षकों की वाजिब मांगों का हल होने तक आंदोलन में शिक्षकों से बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। श्रीनगर, कोटद्वार, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जिले से भी शिक्षकों के बड़ी संख्या में 17 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में देहरादून पहुंचने की जानकारी मिलने से एल. आई. यू. भी सतर्क हो गई है और शिक्षकों पर नज़र रखी जा रही है। इस बीच बड़ी संख्या में विधायकों का भी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड को समर्थन मिल रहा है।

छात्र हित में शिक्षकों के शिक्षण कार्य करने और अवकाश के दिनों में आंदोलन करने की चर्चा हर गली मुहल्ले में हो रही है। सामाजिक, राजनीतिक दल और अभिभावक भी शिक्षकों के आंदोलन के इस नए रूप का स्वागत कर रहे हैं। इस बीच राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने भी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड को समर्थन का ऐलान कर दिया है। उधर दूसरी ओर अतिथि शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने भी 16 सितंबर को आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में सहयोग प्रदान करने से इनकार कर दिया है।

कुल मिलाकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आंदोलन को देखते हुए सरकार और शिक्षा विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

श्याम सिंह सरियाल

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button