उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

रा0शि0सं0 प्रांतीय कार्यकारिणी का किया भव्य स्वागत

देहरादून:

राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी जौनपुर ने नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर शास्त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में भभ्य स्वागत व अभिनंदन किया।
बताते चलें कि माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन राइका अल्मोड़ा में हुआ था जिसमे अध्यक्ष रामसिंह चौहान व मंत्री रमेश पैन्यूली एवं उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, सयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट व कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण निर्वाचित हुए। वक्ताओं ने कहा विगत छः सालों से संगठन निष्क्रिय हो गया था शिक्षकों का किसी भी प्रकार का कोई काम नही हो पा रहे थे अब हमें नई प्रांतीय कार्यकारिणी पर उम्मीद है कि शिक्षक हित के कार्य करेंगे। ब्लाक मंत्री जौनपुर मदनमोहन सेमवाल ने कहा प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान के नेतृत्व में आम शिक्षक की बात सुनी जाएगी और उसका निराकरण किया जाएगा नई प्रांतीय कार्यकारिणी से आम शिक्षक की कई उम्मीदें लगी हैं ब्लॉक अध्यक्ष धनवीर रावत ने प्रांतीय कार्यकारिणी को जौनपुर की तरफ से पूर्ण सहयोग करने की बात कही। नवनिर्वाचित प्रांतीय मंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा शिक्षकों की हर समस्या का निराकरण किया जाएगा वही प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने कहा जिस तरह आम शिक्षक ने मुझ पर विश्वास जताया हैं उस पर में खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा हर शिक्षक की समस्या मेरी समस्या हैं उसका निराकरण करना मेरी प्रथम बरियात होगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, कमलेश सकलाना, नवीन भारती, विनोद नेगी, दिनेश नौटियाल, संदीप सिंह, मायाराम चमोली, गिरिश डंगवाल, डॉ सुनीता राणा, कुसुम पंवार, निशा सेमवाल, निर्मला नौटियाल, दिगम्बर नेगी, शरद चंद्र बडोनी, विनोद पैन्यूली, भगवान सिंह नकोटी, सुरेंद्र नेगी, शान्ति हनुमंती आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button