थानों
आज 16/07/2023 को ग्राम पंचायत लडवाकोट के मजरा ग्राम प्लेड में हरेला पर्व के अवसर पर ग्राम प्रधान शिवानी कंडारी व ग्रामवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। और ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किए जाने की अपील की। और कहा कि लगाए गए वृक्षों की देखभाल व निराई गुड़ाई भी अवश्य करनी है। जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं उसी तरह हमे इन पौधों की देखभाल करनी है। इस मौके पर ग्राम वासियों को मिष्ठान भी वितरण किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कीर्ति कंडारी जी और पूर्व प्रधान होशियार सिंह राणा जी ने भी सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को हरेला पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए वृक्षारोपण कर हरेला त्यौहार मनाया और ग्राम वासियों से वृक्षारोपण के लिए विशेष आग्रह किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवानी कंडारी, प्रधान प्रतिनिधि कीर्ति कंडारी, पूर्व प्रधान होशियार सिंह राणा, जय सिंह राणा, सूरत सिंह राणा, आनंद सिंह मनवाल, बॉबी नेगी, रायसिंह मनवाल, विशाल मनवाल, तिवारी व बच्चे उपस्थित रहे