थानों
“द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, सतपुली द्वारा थानों, विकास खंड -रायपुर, जनपद- देहरादून में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें द हंस फाउंडेशन द्वारा सभी छेत्र क्षेत्रवासियों से अपिल की हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
शिविर में निःशुल्क चश्मे,दवाइयां दी जाएंगी और जिन लोगों की आँखों में मोतियाबिंद पाया जायेगा उनका अस्पताल में अनुभवी डॉक्टर द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
दिनांक : 23/07/2023 (रविवार )
समय : 10:00 से 02:00 बजे तक
स्थान : इंटरमीडिएट कॉलेज थानों, विकास खंड -रायपुर, जनपद- देहरादून
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
7455042011(हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल )
श्रीमती रेखा बहुगुणा- प्रधान कोटी मय चक ( 9412147486)
श्री महेश कुकरेती -ग्राम प्रधान कुड़ियाल (9410320269)
नोट ;मरीज अपना आधार कार्ड और फोन नंबर जरूर साथ लायें।