थानों
सौड़ा ब्लॉक के भोपालपानी बीट में वन विभाग और अनन्या संस्था, वा बच्चों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया।
दिनांक 23/07/2023 को हरेला पखवाड़ा के तहत वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल के निर्देशन में भोपाल पानी में वन विभाग थानों रेंज के अंतर्गत विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपवन क्षेत्राधिकारी अनूप कंडारी जी ने हरेला पर्व की महत्वता व पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन तथा पौधों की महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उपवन क्षेत्राधिकारी अनूप कंडारी जी के नेतृत्व में सभी अधिकारी कर्मचारी व अनन्या संस्था रायपुर व बच्चों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जिसमें अलग-अलग प्रजाति जैसे आमला,बहेड़ा,जामुन,शीशम,अर्जुन व बांस के लगभग 200 के करीब पौधे रोपे गए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों मे अनूप कंडारी उपवन क्षेत्राधिकारी, राजन सिंह पुंडीर वन दरोगा, ब्रजमोहन सिंह वन बीट अधिकारी भोपालपानी, वन प्लांटेशन चौकीदार व अनन्या संस्था के कर्मचारी व बच्चे पर्यावरण संरक्षण के गवाह बने।