उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्र नगर में दिया एक दिवसीय धरना

नरेंद्रनगर//टिहरी गढ़वाल

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा जनपद स्तर पर आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम

में जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षकों द्वारा विशाल संख्या में प्रतिभाग किया गया। सरकार की शिक्षकों के प्रति दमनकारी एवं पक्षपात पूर्ण नीति के विरोध में समस्त शिक्षकों के द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया गया तथा मंच के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि छात्र हित की उनकी मांगों को यथाशीघ्र पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्र एवं उनके अभिभावक भी सरकार की पक्षपातपूर्ण शिक्षा नीति के विरोध में और अधिक विशाल आंदोलन की भी शुरुआत करेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्र नगर में धरना स्थल पर राजकीय शिक्षक संघ की सभी नौ ब्लॉक कार्यकारिणी एवं जिला के समस्त सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मंडलीय कार्यकारिणी एवं प्रांत कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षक नेताओं ने अपने ओजस्वी भाषण से शिक्षकों की मांगों को सभी के सम्मुख रखा गया। राजकीय शिक्षक संघ शाखा गढ़वाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह राणा के द्वारा शिक्षकों का आह्वान किया गया हमें प्रधानाचार्य टेढ़ी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की विभिन्न पदों पर वर्षों से लंबित पदोन्नति करने, शिक्षकों की वार्षिक स्थानांतरण करने की लड़ाई से पीछे बिल्कुल नहीं हटना है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों का धैर्य जवाब दे चुका है।

राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल जी के द्वारा सभी शिक्षकों से एकजुटता का आह्वान करते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई तथा यह विश्वास दिलाया गया कि कार्यकारिणी पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ समस्त मांगों के लिए सरकार से संघर्षरत है। जनपद टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत जी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद कार्यकारिणी प्रांत कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और हमारी मांगें छात्र हित से जुड़ी हैं। श्री रावत जी ने कहा कि दो सितंबर को राजधानी देहरादून में निदेशालय में चंपावत और टिहरी जिले के साथी धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष जी ने शिक्षकों से इसी प्रकार सहयोग की अपील की।

जनपद मंत्री डॉक्टर बुद्धि प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि यह लड़ाई अब आर पार की लड़ाई हो गई है। शासन प्रशासन ने गत वर्ष हमारे आंदोलन को तोड़ने के लिए झूठा आश्वासन दिया। जनपद मंत्री जी ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि अबकी बार आंदोलन तब वापस लिया जाएगा जब हमारी मांगें पूरी हो जाएंगी।

भिलंगना ब्लॉक के क्रांतिकारी मंत्री दाताराम पूर्वाल जी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि हमें अपनी मांगों के लिए सभी मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है।

जौनपुर से आए शिक्षक अनिल बडोनी जी ने अपने ओजस्वी और तर्कपूर्ण तथ्यों के साथ विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा का विरोध करते हुए इसे अविलंब वापस लेने, पदोन्नति करने एवं शिक्षकों के स्थानान्तरण करने की अपील की।

ब्लॉक चंबा के अध्यक्ष अरविंद कोठियाल जी ने कहा कि सरकार यदि अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगी तो उसे इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली जी ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की वाजिब मांगों को सरकार को मानना ही होगा अन्यथा शिक्षक आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे।

भिलंगना ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष श्री लोकेंद्र रावत, ब्लॉक मंत्री दाताराम पूर्वाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय गुसाई, एवं अन्य सुदूर विद्यालय से आए हुए संतोष सकलानी, जसपाल सिंह मियां, मुकेश सौडियाल, दिनेश बिष्ट, गिरीश तिवारी, दिवसपति बिजल्वाण, मनोरथ पोखरियाल, संजय ममगाईं, जितेंद्र पंवार, मुकेश उनियाल, संजय रावत, विकास चमोली, जे पी गौड, श्री निवास गैरोला आदि के द्वारा शिक्षकों का अपनी न्यायोचित मांगों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया।

चंबा के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविंद कोठियाल, ब्लॉक मंत्री श्री सुरेंद्र शाह जी, विनोद प्रकाश नौटियाल, जगदीश ग्रामीण, सुनील असवाल, मीनाक्षी सिलस्वाल, राजेश नौटियाल, दिनेश प्रसाद चमोली, अरविंद पंवार, अनुराधा सभी के द्वारा संगठन के आह्वान पर एक जुट होकर आंदोलन में अपनी भागीदारी देने का आह्वान सभी से किया गया।

राजकीय शिक्षक संघ शाखा जनपद टिहरी गढ़वाल के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह रावत के द्वारा अपने ओजस्वी भाषण में शिक्षकों का आह्वान किया गया कि आज शिक्षक अपने लिए नहीं बल्कि छात्रों के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर हुआ है। उनके द्वारा इस तथ्य से आम अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने हेतु शिक्षकों का आह्वान किया गया तथा सरकार की हठधर्मिता से आम जनता को अवगत कराने का आह्वान किया गया। उनके इस सुझाव का समस्त शिक्षकों के द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

जनपद कार्यकारिणी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय के प्रतिनिधि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश रावत जी को निदेशक हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

अंत में राजकीय राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी गढ़वाल के जनपद अध्यक्ष श्री बलराज गुसाईं के आकस्मिक निधन पर समस्त सदस्यों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति शोक व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री दिलवर सिंह रावत जी ने और कार्यक्रम का संचालन जनपद मंत्री डॉक्टर बुद्धि प्रसाद भट्ट जी ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button