आज दिनांक 31जुलाई 2023 को हिंदुस्तान के मशहूर गायक “मोहम्मद रफी जी” की पुण्यतिथि पर ज्वेल रेजिडेंसी देहरादून में A/J ग्रामीण न्यूज़ के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक “जितेंद्र श्रीवास्तव” जी ने मोहम्मद रफी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मेलोडी लिजेंड एसके सिन्हा जी, ज्योति झा जी, और गोपाल भटनागर जी (professional singer) ने मोहम्मद रफी साहब के गीतों पर अपना जादू बिखेरा।
कार्यक्रम में जब गीतों का दौर चल रहा था तो ऐसा लग रहा था मानो रफी साहब खुद ही कार्यक्रम में अपना जादू बिखेर रहे हों। मशहूर सिंगर ज्योति झा ने अकेले ही लेडी सिंगर की पारी संभाली। उन्होंने लता जी की आवाज में अपना जादू बिखेरा। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों के हाथ पांव स्वत: ही थिरकने लगे। कार्यक्रम की शुरुआत में एस०के सिन्हा साहब ने छू लेने दो नाजुक होठों को—— और पुकारता चला हूं मैं —–गीत से कार्यक्रम की शुरुआत करके दर्शकों का दिल जीत लिया।
गोपाल भटनागर जी ने भी दूर रहकर न करो बात, करीब आ जाओ ———–और लिखे जो खत तुझे—–गीत सुनाए तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल झूम उठा। उसके बाद लेडी सिंगर ज्योति झा ने एस०के सिन्हा साहब के साथ “तेरी बिंदिया”—– और गोपाल भटनागर जी के साथ “तुम मुझे भुला ना पाओगे” ——गीत गया तो एक बार फिर से हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की। और तत्पश्चात “सेराफिन”के निर्देशक “जितेंद्र श्रीवास्तव” जी ने मोहम्मद रफी उत्कृष्ट गायन पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में A/J ग्रामीण न्यूज़ की टीम, और हितेंद्र सक्सेना, मिस्टर झा , मिसेज सक्सेना सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।