थानों
वन विभाग ने आधी रात को सड़क पार कर रहे एक अजगर की जान बचा ली। जी हां वन विभाग थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल अपनी टीम के साथ रात में गश्त पर थे। गश्त के दौरान थानों भोगपुर के बीच जंगल से एक अजगर सड़क क्रास करने लगा;
तभी गश्त कर रही टीम की नजर सड़क पार कर रहे इस अजगर पर पड़ी। आनन-फानन में गश्ती टीम ने तुरंत ही आने-जाने वाले वाहनों को रोककर अजगर की जान बचाई। उसके बाद वन विभाग की टीम के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान टीम में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल, वन दरोगा शिव प्रसाद भट्ट, वन दरोगा अशोक कुमार, धीरज कंडारी और विकास घिल्डियाल मौजूद रहे।