रायपुर
रायपुर एयरपोर्ट मार्ग सोडा सरोली (पट्टियों) में खड़े एक सूखे पेड़ के कारण मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। यूं तो उत्तराखंड की सड़कों पर न जाने ऐसे कितने खतरनाक जानलेवा पेड़ सड़कों के किनारे खड़े हैं।
मगर सोडा सरोली (पट्टियों) में जो यह सूखा पेड़ है। इसके कारण कई लोग चोटिल हो रहे हैं। क्योंकि यह सूखा पेड़ सड़क के बिल्कुल किनारे और फुटपाथ से अन्दर खड़ा हैं। इस सूखे पेड़ की शाखाएं भी सड–गल गई हैं। जिससे आने–जाने वाले राहगीरों पर गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
इस पेड़ से चोटिल हुए अनुज सिंघवाल जी ने बताया कि वह रात के समय रायपुर क्षेत्र से अपने घर लौट रहे थे। और सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण उन्हें सड़क किनारे खड़ा पेड़ दिखाई नहीं दिया।
जिससे वह पेड़ से टकरा गए। गनीमत रही वाहन धीरे होने के कारण उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। तो वही स्थानीय निवासी धीरेंद्र सिंह ने भी बताया कि वह भी इस पेड से टकराकर चोटिल हुए हैं। और इस को जल्द से जल्द सड़क किनारे से हटाना चाहिए।
इस संबंध में वन विभाग रायपुर रेंज में दूरभाष पर A/J ग्रामीण न्यूज़ द्वारा इसकी शिकायत की गई तो वन दरोगा बी०डी०जोशी जी ने कहा कि वे मौके पर जाकर मुआयना करेंगे और जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।