थानों
एयरपोर्ट मार्ग के धनियाडी में 15 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए।
दिनांक 09/08/2023 को बड़ासी ग्रांट के धनियाडी एयरपोर्ट मार्ग पर बलबीर सिंह कृषाली जी के घर के पास ही प्लाटिंग हुई जमीनों की झाड़ियों में 15 फीट लंबा अजगर निकल आया।
जिसे देख आसपास के लोग घबरा गए। और इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग “चौकी” भोपाल पानी को दी। इस पर भोपाल पानी चौकी से वन बीट अधिकारी बृजमोहन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया गया। बीट अधिकारी बृजमोहन ने कहा कि अजगर लगभग 15 फीट लंबा है।
और प्लाटिंग में जमीनों में उगी झाड़ियों की कारण अजगर इधर रुक गया होगा। उसके बाद आबादी के बीच से अजगर का रेस्क्यू कर थानों के घने जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम में बृजमोहन वन बीट अधिकारी, एहसान अली वन बीट अधिकारी,और जितेंद्र सिंह एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे