आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर में ग्राम पंचायत सोड़ा सरौली में ग्राम प्रधान श्री प्रवेश कुमेड़ी जी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान में शीलापठ स्मारक का शिलान्यास किया गया। और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को पुष्प माल्यार्पण और सोल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री चतर सिंह नेगी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कर “ग्राम प्रधान” प्रवेश कॉमेडी जी द्वारा मुख्य अतिथि सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों सेवा निर्मित सैनिकों को संबोधित करते हुए कहां की अनेक बलिदानों से संचित यह स्वतंत्रता, अपने अथक प्रयासों से क्रांतिकारियों ने अर्जित की यह स्वतंत्रता। देश की खातिर जिन्होंने लूटा दी जवानी, वो थे हमारे स्वतंत्रता सेनानी। भारत माता के लिए दे दी अपनी जान, सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम। इस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के समस्त परिवार जनों ने ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेडी जी का आभार व्यक्त किया।
समस्त स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों में श्रीमती विमला देवी, श्री दिनेश सिंह रमोला,श्रीमती सोनी देवी रावत, श्री पूरन सिंह रावत,श्रीमती दमयंती देवी,श्री मदन सिंह रावत, श्री वेद किशोर, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे