Uncategorized

77वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

77वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने विद्यालय सेवित क्षेत्र रामगढ़, नौका, चिसोपानी तथा बडकली तक देशभक्ति के नारों एवं गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे

प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों पार्षद प्रतिनिधि

ललित शर्मा, सेवानिवृत्त मेजर बी पी लिंबू, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की भूतपूर्व प्रधानाध्यापिका सुशीला हिन्दवान के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री महोदय का संदेश उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं के सम्मुख पढ़कर सुनाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की

प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा का संदेश पढ़कर सुनाया तथा स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। तत्पश्चात दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

जिनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, झंडा गान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा… प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा… तथा संदेशे आते हैं… जैसे अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आरुषि पुन, अदीबा, सिद्धि, वैष्णवी, तुलसी आदि छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सेवानिवृत्त मेजर बी पी लिंबू ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि हमें पढ़ लिखकर देश का अच्छा नागरिक बनना है। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने किया। समारोह के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को मिष्ठान वितरित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में पार्षद प्रतिनिधि ललित शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की अध्यक्ष सुदेश देवी, सेवानिवृत्त मेजर बी पी लिंबू, जया लिंबू, वंदना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी, प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल, सहायक अध्यापक उषा रावत, अनिल डिमरी, आंचल, मोनी, अमर सिंह, काजल, पूजा, चन्द्र प्रकाश समेत अनेकों अभिभावक, सभी भोजनमातायें तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button