थानों डोईवाला
लगातार हो रही वर्षा के कारण अनेक स्थानों पर लोग आपदा से प्रभावित हो रहे हैं। रामनगर डांडा, थानो में श्री राजेंद्र सिंह मनवाल जी के आंगन में भी भू धंसाव होने के कारण यह परिवार दहशत में है।
राजेंद्र मनवाल जी के आंगन में भूमि धंसने से गहरा गड्ढा बन गया है। विदित हो कि लगभग 3 वर्ष पूर्व श्री राजेंद्र सिंह मनवाल जी के आंगन में भूधंसाव होने से लगभग 40 फीट गहरा गड्ढा हो गया था।
जिसको कि उस समय प्रशासन द्वारा 40 ट्राली रेत भरकर समतल कर दिया गया था। राजेंद्र सिंह मनवाल जी द्वारा उसके पश्चात इस आंगन को पक्का कर दिया गया था
और यह परिवार निश्चिंत हो गया था कि अब वह इस संकट से उबर जाएंगे। लेकिन आजकल हो रही लगातार बारिश के कारण वही गड्ढा पुनः जमीन धंसने के कारण सभी के लिए पहेली बना हुआ है।
श्री राजेंद्र सिंह मनवाल जी ने और मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती जी और स्थानीय निवासियों ने शासन – प्रशासन से संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार की मदद करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में जब प्रशासन को सूचित किया गया तो उप–जिलाधिकारी डोईवाला ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार को प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।