उत्तराखंडयूथशिक्षा

जोन स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में नागदेव पथल्ड के तुषार बिष्ट प्रथम स्थान पर

8 विद्यालयों में से 7 विद्यालयों ने विज्ञान संगोष्ठी में किया प्रतिभाग

जोन स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में नागणी जोन में राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड के तुषार बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज नागणी की छात्रा कुमारी आंचल एवं तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज बागी मठियाण गांव की कुमारी आकृति रहीं। इस जोन स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। विज्ञान संगोष्ठी का विषय “श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौस्टिक या भ्रांति आहार” रहा।

आज की इस जोन स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड, राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, राजकीय इंटर कॉलेज बागी मठियाण गांव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़धार गांव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़धार गांव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साबली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपड़ियाली ने प्रतिभाग किया। नागणी जोन में 8 विद्यालय आते हैं जिनमें से 7 विद्यालयों ने विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कॉलेज नागिनी के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने इस अवसर पर विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में इन छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित रहे। विज्ञान संगोष्ठी में स्कोरर की भूमिका श्रीमती अनिता भंडारी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री महादेव प्रसाद उनियाल जी एवं श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मातवर सिंह असवाल, श्री दिनेश प्रसाद चमोली, श्री राम प्रकाश कोठारी जी का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञान संगोष्ठी में निर्णायक की भूमिका में श्रीमती माधुरी अंथवाल, श्री ब्रजेश कुमार शर्मा, श्री विनोद प्रसाद चमोली जी रहे।
विज्ञान संगोष्ठी में कुमारी नैंसी नेगी, आंचल बिष्ट, तुषार बिष्ट , कुमारी आकृति, सिमरन नेगी, अंशिका बहुगुणा , अबिसा श्रीस ने प्रतिभाग किया। इस जोन स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में स्थान पाने वाले छात्र छात्राएं अब ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button