उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ

विदेशी धरती पर गूंजेंगे भारत के मैलोडी लीजेंड

उत्तराखंड से मशहूर सिंगर "गोपाल भटनागर" रहेंगे शामिल

उत्तराखंड ऋषिकेश के मशहूर गायक गोपाल भटनागर की गायकी का जादू यूं तो पूरे उत्तराखंड में चलता रहा है।

मगर अब यह जादू विदेश की धरती शिकागो (अमेरिका) में भी चलने वाला है हिंदी क्लब ऑफ इलिनाएं शिकागो अमेरिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम “देशराग” आजादी के रंग हिंदी क्लब के संग, 26 अगस्त 2023 को होने जा रहा है।

जिसमें भारत के चार मशहूर सिंगर चुने गए हैं। और उन्हीं में से ऋषिकेश निवासी गोपाल भटनागर को भी शिकागो में अपनी आवाज का जादू बिखेरने का मौका मिला हैं।

गोपाल भटनागर ने बताया कि हिंदी क्लब ऑफ इलिनाएं द्वारा कार्यक्रम में उन्हें सिंगिंग का मौका मिला है। यह उनके लिए गौरव की बात है।

जिसके लिए वह सर्वप्रथम अपने प्रदेश के श्रोताओं का हृदय से धन्यवाद करते हैं। वह कहते हैं कि प्रदेश व क्षेत्र के श्रोताओं ने उनकी आवाज को इतना प्यार वह सम्मान दिया और उन्हीं के आशीर्वाद से आज उन्हें यह मौका मिला है।

जिसके लिए उन्होंने हिंदी क्लब ऑफ इलिनाएं शिकागो अमेरिका का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने उत्तराखंड से उन्हें और भारत से मशहूर सिंगर श्री गिरीश विद्रोही नाथद्वारा राजस्थान,डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा मुंबई,श्री गोविंद भारद्वाज जयपुर और राज गुप्ता शिकागो यूएसए सुरेंद्र सुमन शिकागो यूएसए को मौका मिला।
जिसके लिए गोपाल भटनागर जी और सभी सिंगरों ने हिंदी क्लब ऑफ इलिनाय के पदाधिकारी श्रीमती गुरवचन कौर नीलम वाचक,संस्थापक/अध्यक्षा, श्री विजय चोपड़ा सचिव, श्री अनुराग मिश्राराज नेपरविल यूएसए संचालक जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button