देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज में सभी संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों द्वारा कैबिनेट में माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों को भी स्वास्थ्य विभाग की तरह वर्षवार करने के निर्णय का सभी संविदा कर्मचारियों ने स्वागत किया और दून अस्पताल में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन्दाबाद के नारे लगाकर बधाई दी गईं। संघ की जिला अध्यक्ष वन्दना पांथरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में दून अस्पताल में कार्यरत वर्षों पुराने एनएचएम, उपनल और संविदा पर तैनात नर्सिंग कर्मचारी सम्मिलित रहे। आज शैलेश राणा, वंदना पांथरी, अरविंद रावत, गणेश रांगड़, हिमांशु रावत, मनीषा, प्रियंका सकलानी, सूरज, आशीष रमोला, ऋचा राणा और दर्जनों नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।