देहरादून:माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृति योजना 2023 हेतु आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में भारती शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल चक जोगीवाला, छिद्दरवाला, विकासखंड डोईवाला, देहरादून के 16 बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी 16 बच्चों का चयन हुआ है। इन बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से 1 वर्ष तक 288000 ( दो लाख अठासी हजार रुपये ) उत्तराखंड सरकार द्वारा खेल छात्रवृति दी जाएगी । यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पूरे देहरादून जनपद में यही एकमात्र स्कूल है जहां से इतने बच्चे चयनित हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जटे सिंह चौहान जी ने बताया कि यह उपलब्धि भारती शिक्षा निकेतन परिवार के लिए गर्व की बात है। इसलिए समस्त स्टाफ को भी कोटि कोटि बधाइयां ।* *चयनित छात्रों का विवरण -*
*8 से 9आयु वर्ग*
*1- नीति पंवार*
*2- परिनीति सिंह*
*3- आजाद सिंह*
*9 से 10 आयु वर्ग*
*4- मीरा*
*5- स्वाति*
*10 से 11 आयु वर्ग*
*6- आरव सिंह*
*7- पीयूष राठौर*
*11से12 आयु वर्ग*
*8- अर्णव*
*9- नैंसी*
*10- अंजली*
*12 से 13 आयु वर्ग*
*11- शुभम रमोला*
*12-साक्षी नौटियाल*
*13 से 14 आयु वर्ग*
*13- अमन नेगी*
*14- दीपक क्षेत्री*
*15- दिया रावत*
*16- गीतिका थापा*