श्रीनगर पौड़ी:
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा कल उदयराज होटल श्रीकोट श्रीनगर में माननीय मुख्यमंत्री और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का आभार कार्यक्रम शाम को 7 pm पर किया गया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा संविदा में कई वर्षों से कार्य कर रहे नर्सिंग अधिकारियों की पीड़ा को समझते हुए नर्सिंग की भर्ती लगभग 3000 पदों पर वर्षवार की गई है गत वर्ष स्वास्थ्य विभाग के 1564 पदों को वर्षवार किया गया था
जिसका शासनादेश 6 दिसंबर 2022 को कर दिया गया और जिसका विज्ञापन 3 जनवरी 2023 को किया गया इस क्रम में 30 मई 2023 से 30 जून 2023 तक पूरे 1 माह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य किया गया और अब बहुत जल्दी इन पदों पर पदों का परिणाम घोषित होने वाला है इसके उपरांत मननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा 24 अगस्त 2023 को चिकत्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों को भी वर्षवार कर दिया गया है जिसके लिए पूरे प्रदेश के संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों द्वारा हर जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हर मेडिकल कॉलेज में आभार कार्यक्रम किया जा रहा है हर जिले में हर अस्पताल में और हर मेडिकल कॉलेज में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर नर्सिंग बेरोजगारो द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया जा रहा है इसी क्रम में कल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और बेस अस्पताल श्रीकोट में भी सभी नर्सिंग अधिकारियों द्वारा और श्रीनगर के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता और आम जनमानस द्वारा उदय राज होटल में भव्य कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी और धामी सरकार का आभार व्यक्त किया गया मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल श्रीकोट के नर्सिंग अधिकारियों द्वारा बेस अस्पताल के गेट पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धामी सरकार का और स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया और वर्षवार के फैसले का दिल की गहराइयों से स्वागत किया गया।
आज के कार्यक्रम में नर्सिंग संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह जी दीपक गौड़,पंकज नौटियाल, अंजन गैरोला,दिनेश पवार, सुरजीत सिंह, अमित धीमन, हेमा नेगी,अलका, राखी, निकिता सेल्विना,रजनी, रंजीता, बीना,प्रीति,मीनाक्षी, नीतू और श्रीनगर के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान, सभासद विभोर बहुगुणा, लखपत भंडारी, सुधीर जोशी, वासुदेव कंडारी, पवन सकलानी, विनय घिल्डियाल, गुणानंद जुयाल, राजेंद्र बिष्ट, रवि बिष्ट, हयात सिंह झींकवान जी, संजय पटवाल जी, भारी संख्या में नर्सिंग अधिकारी उपस्थिति रहे