टिहरी: विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के छात्रों ने नागणी बाजार में रैली निकाली। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साक्षरता दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने किया। सदनवार छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। रैली नागणी बाजार से होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंची। रैली में छात्रों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए नागणी पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सेवित क्षेत्र में कोई भी बच्चा अथवा बुजुर्ग निरक्षर नहीं रहना चाहिए। हमें शत – प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य पूरा करना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद, श्री रामप्रकाश कोठारी, श्री प्रताप सिंह पंवार, श्री महादेव प्रसाद उनियाल, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल सहित समस्त उपस्थित स्टाफ ने रैली में प्रतिभग किया।