रायपुर : सिरवालगढ़ में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सिरवालगढ़ मैं जसवंत सिंह पवार जी के घर के नजदीक खाले के पास एक महिला का शव पड़ा देखकर ग्रामवासी दहशत में आ गए। सिरवालगढ़ से चतर सिंह नेगी जी ने बताया कि अपर सिरवालगढ़ के नरेंद्र सिंह पंवार स्पोर्ट कॉलेज अपनी ड्यूटी से घर की ओर जा रहे थे।
सिरवालगढ़ पुलिया के पास महिला के शव पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होने आस पास ग्रामवासियो को बताया। गांव से चतर सिंह नेगी जी ने बताया कि इस तरह की घटना गांव में कभी नहीं हुई और अचानक इस तरह की घटना से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल है।
महिला अर्धनग्न हालत में है। और महिला उलटी दिशा में होने के कारण महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस लिए महिला की पहचान नहीं हो पाई है। रायपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मामला प्रथम दृश्या हत्या का लग रहा हैं ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की रात करीब एक से डेढ़ बजे किसी गाड़ी की आवाज ग्राम वासियों ने सुनी थी तो कयास लगाये जा रहे हैं कि हो सकता है उस गाड़ी में महिला को मार कर लाया गया हो और शव यहां फेंक दिया गया।