टिहरी: हमें अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक हिंदी भाषा को प्रयोग में लाना चाहिए। हिंदी भाषा के प्रति हमारा प्रेम हमारे दैनिक व्यवहार में भी झलकना चाहिए।
उक्त विचार “हिंदी दिवस” के अवसर पर आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी द्वारा व्यक्त किए गए। हिंदी दिवस के अवसर पर आज विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता और कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने हिंदी भाषा के महत्व और हिंदी भाषा की वैज्ञानिक पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद, दिनेश प्रसाद चमोली, महादेव प्रसाद उनियाल, राम प्रकाश कोठारी, मातवर सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती माधुरी, श्रीमती अनीता, ललित मोहन पांडे, जगदीश ग्रामीण, राजेश नौटियाल, लाखीराम बेलवाल, कुंदन जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता संस्कृत श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया।
वहीं दूसरी ओर देहरादून में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाषा मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने राजकीय इंटर कॉलेज नागणी की छात्रा कुमारी तनीषा मैठाणी को पुरस्कृत किया। विदित हो कि छात्रा तनीषा मैठाणी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं। छात्र तनीषा मैठाणी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में इस वर्ष 20 वीं रैंक प्राप्त की है।
कुमारी तनीषा मैठाणी के पिता मनोज प्रसाद मैठाणी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और माता सरिता देवी जी गृहिणी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी सहित समस्त शिक्षको,पीटीए अध्यक्ष, एसएमसी अध्यक्ष सहित क्षेत्रवासियों ने कुमारी तनीषा मैठाणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।