डोईवाला: नशे के खिलाफ आज रानीपोखरी ग्राम पंचायत में सभी वार्ड सदस्यों के साथ पुलिस विभाग और गांव की सम्मानित जनता और महिला समूह और आशा, आंगनबाड़ी की मातृशक्ति के साथ जन जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
रानीपोखरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्री सुधीर रतूड़ी जी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की गई और नशा उन्मूलन के लिए सभी से सामूहिक प्रयास करने एवं सहयोग करने की अपील ग्राम प्रधान जी के द्वारा की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासियों ने बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। ग्राम प्रधान श्री सुधीर रतूड़ी जी ने बताया कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन से जनता को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नशे के खिलाफ शासन प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर नशे पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।