उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिवस पर समस्त छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 सितंबर 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिन 1 सितम्बर को स्वच्छता शपथ दिवस पर समस्त छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी।

स्वच्छता जागरूकता दिवस के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की डॉ० नेहा उपाध्याय द्वारा स्वच्छता, उचित पोषण एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।

कम्युनिटी आउटरीच डे के अंतर्गत बच्चों तथा अभिभावकों को अपने घर, विद्यालय तथा आसपास की स्वच्छता रखने को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्रों तथा अभिभावकों को डेंगू रोग से बचाव की जानकारी भी दी गयी।

हरित विद्यालय दिवस पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया गया तथा घर में पड़ी बेकार सामग्री से विभिन्न वस्तुयें तैयार करने के बारे में जानकारी दी गयी।

इसी क्रम में स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस पर विद्यालय में पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगितायें आयोजित की गयी तथा विद्यालय एवं आसपास की साफ-सफाई की गयी। हैंड वॉश डे पर हाथ धोने का उचित तरीका तथा पर्सनल हाइजीन डे पर व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे समय पर नाखून तथा बाल काटने, रोजाना नहाने, दाँतों को साफ करने, साफ़ कपड़े पहनने तथा खुली जगहों पर न थूकने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी।

स्वच्छता प्लान दिवस पर विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के लिए छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की गयी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण दिवस पर विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने दैनिक कार्यों तथा विद्यालय में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी आदतों के अच्छी तरह पालन करने के लिये प्रत्येक कक्षा से एक-एक छात्र को पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिसके अंतर्गत कक्षा एक से कोमल मौर्य, कक्षा दो से गरिमा, कक्षा तीन से मो० अरहम, कक्षा चार से अनन्या तथा कक्षा पाँच से आरुषि पुन को पुरस्कृत किया गया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि इस पूरे पखवाड़े में बतायी गयी बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर हम हमेशा स्वस्थ बने रह सकते हैं। इसलिये हमें नियमित रूप से इन बातों को अपने जीवन में सम्मिलित करना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें मीना घिल्डियाल, मधुलिका भोजन मातायें लक्ष्मी देवी तथा नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button