Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

प्रेमचंद स्मृति युवा कहानी लेखन प्रतियोगिता’ का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम  शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में सम्पन्न

डोईवाला(अंकित तिवारी):  ‘अन्वेषा’ के ‘नवोन्मेष युवा मंच’ द्वारा आयोजित ‘प्रेमचंद स्मृति युवा कहानी लेखन प्रतियोगिता’ का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम  शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग द्वारा ‘रचनात्मक लेखनः कहानी विधा’ पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ कथाकार श्री नवीन कुमार नैथानी और हिंदी कवि-लेखक राजेश सकलानी ने छात्र-छात्राओं को कहानी लेखन की बारीकियों से अवगत कराया।

 

इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमचंद की 145वीं जयंती के अवसर पर किया गया था, जिसमें देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 15 छात्रों को उनकी कहानी की मौलिकता, भाषा-शैली और अन्य मानकों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ कवि-साहित्यकार राजेश सकलानी, कथाकार नवीन कुमार नैथानी, डोईवाला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. कल्पना पंत और महिला महाविद्यालय कनखल, हरिद्वार की हिंदी विभाग की डॉ. प्रेरणा पाण्डेय ने छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन ‘नवोन्मेष मंच’ के अपूर्व मालवीय ने किया, और कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग के डॉ. संजीब नेगी के स्वागत वक्तव्य से हुई। इस अवसर पर कथाकार नवीन कुमार नैथानी और कवि राजेश सकलानी ने साहित्य की प्रासंगिकता और लेखन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए, साथ ही उन्होंने छात्रों को लेखन में सृजनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थितियों में कवयित्री कविता कृष्णपल्लवी, डॉ. पार्वती, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पी. एस. खाती, डॉ. शशिबाला उनियाल, अवनीश पाण्डेय, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. त्रिभुवन खाली, डॉ. पूनम पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि साहित्य की दुनिया में उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करने में मददगार साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button