आज भाजपा रानीपोखरी मंडल युवा मोर्चा द्वारा आईएमए ब्लड बैंक के तत्वाधान में रामनगर डांडा स्थित पंचायत घर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें की लोगों द्वारा 42 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला सम्मिलित हुए।उन्होंने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि रक्तदान ही जीवन में महादान है रक्तदान करके आप किसी की जिंदगी को बचाने के साथ-साथ पुण्य के भागी भी बन सकते हैं
क्योंकि रक्त ही ऐसी चीज है जो कि किसी भी फैक्ट्री वगैरह में नहीं बनाई जा सकती है यह केवल आप सभी लोगों के सहयोग से ही संभव है।कार्यक्रम में अरुण शर्मा, राजेन्द्र सिंह मनवाल,दीवान सिंह रावत शुभम रावत, सूरज राणा,हिमांशु पंवार, पवन सिंह मनवाल,तेजपाल
सिंह,चंद्रप्रकाश तिवारी,सुरजीत मनवाल,महेंद्र सिंह पंवार, गीतांजलि रावत, इंदु नेगी, देवेश्वरी गौड़ एवम आईएमए की टीम में डॉ आश्लेषा भारती, पीआरओ संजय रावत,ऋतु,शोभित
ज्योति छेत्री तथा महीपाल सिंह कृषाली सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।