रायपुर: आज बड़ासी ग्रांट में राधा कृष्ण कीर्तन मंडली और जन जागृति कीर्तन मंडली द्वारा तृतीय गणेश महोत्सव के छठे दिन पूजा अर्चना के बाद धनियाडी सॉन्ग नदी में धूम–धाम से गणेश विसर्जन किया गया।
इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ नजर आई, राधा कृष्ण कीर्तन मंडली से विमला देवी ने बताया कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मूर्ति स्थापना कार्यक्रम किया गया था।
और तब से रोज सुबह शाम पूजा अर्चना एवं कीर्तन भजन किए गए। इस मौके पर ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ने कीर्तन मंडली कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। और आज छठे दिन के बाद पूरे विधि विधान के साथ गणेश महोत्सव के अंतिम दिन बड़ासी से धनियाडी सॉन्ग नदी तक गणेश जी की रैली निकाली गई जिसमे भक्तों की भारी भीड नजर आई।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा जी कांग्रेस नेता गौरव चौधरी,राहुल मनवाल,शुभम रावत और समस्त ग्राम वासियों ने भी गणपति जी का आशीर्वाद लिया। और कीर्तन मंडली महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।
राधा कृष्ण कीर्तन मंडली से गुलाब देई, विमला थापा, चेतना देवी, रेखा देवी, प्रमिला देवी, फुलदेई और जन जागृति कीर्तन मंडली से राजबाला पंवार, सरिता पंवार, गीता मनवाल, सुशीला देवी, मंजु देवी, उषा देवी इन सभी मातृशक्तियों ने गणेश महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना अहम योगदान दिया।