उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

बिरोड़ गांव और बड़ेल गांव की 374 ध्याणीयों ने नागदेवता को सात तोले और देवी माता को उन्नीस तोले चांदी का छत्तर चडाया

24 सितंबर को नैनबाग के विरोड गांव में नाग देवता की डोली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

टिहरी नैनबाग: बिरोड़ गांव और बड़ेल गांव की 374 ध्याणीयों ने नागदेवता को सात तोले और देवी माता को उन्नीस तोले चांदी का छत्तर चडाया गया।

रविवार 24 सितंबर को नैनबाग के विरोड गांव में नाग देवता की डोली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसे श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ धूम–धाम से मनाया। इस दौरान नाग देवता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में नजर आई।

जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात भक्तों द्वारा अपने पौराणिक नृत्य तांदी, रासों का भी अयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं ने “घाघरा कुर्ती” पहन कर नृत्य किया। और उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य करने वाले कलाकारों की खूब प्रशंसा करते दिखाई दिए।

इस दौरान देवताओं के पश्र्वा पर नाग देवता व स्थानीय देवता भी अवतारित हुए तो भक्तों ने देवताओं का आशीर्वाद लिया इस दौरान “भक्त” भक्ति में भावुक होकर देवताओं से अपनी व्यथा बताते हुए शीघ्र लाभ के लिए मन्नत भी मांगते नजर आए।
और बिरोड़ गांव की 374 ध्याणीयों ने मिलकर नाग देवता को सोने से बने “सात” तोले और देवी माता को चांदी से बने “उन्नीस” तोले का छत्तर चढ़ाया।

जिसकी छेत्र वासियों और श्रद्धालुओं द्वारा बहुत ही अधिक प्रशंसा की गई। और इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में, श्रीमती मीरा नौटियाल, श्रीमती सरिता जोशी, श्रीमती पुष्पा डोभाल, श्रीमती कुसुम पांडे, श्रीमती रेखा खंडूरी, श्रीमती राधिका जोशी, श्रीमती प्रमिला बधानी, श्रीमती सीमा उनियाल, श्रीमती अमृता गौड़ आदि इन बहिनों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button