राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर आज उत्तराखंड के समस्त हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।
4 अगस्त को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी और विभागीय अधिकारियों की सहमति के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न होने पर शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है।
शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी न्यायोचित मांगों पर सहमति होने के बावजूद भी अमल नहीं कर रही है। शिक्षकों के यात्रावकाश, पदोन्नति सहित विभिन्न मामले लंबे समय से लंबित हैं।
शिक्षकों का कहना है कि वह सरकार के साथ विवाद नहीं चाहते हैं बल्कि संवाद से समस्याओं का समाधान निकालना चाहते हैं। शिक्षकों की वाजिब मांगों संबंध में विगत 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री जी और विभागीय अधिकारियों की बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार द्वारा उन सहमति के बिंदुओं पर भी अमल नहीं किया जा रहा है।
संपूर्ण उत्तराखंड में आज शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों का कहना है कि वह शिक्षण कार्य में कोई कोताही नहीं करेंगे। छात्र हित उनके लिए सर्वोपरि है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार को भी अपनी कथनी व करनी में समानता दिखानी चाहिए एवं शिक्षकों की वाजिब मांगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार सहमति के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे कदम नहीं बढ़ाती है तो चरणबद्ध ढंग से आंदोलन चलाया जाएगा।