उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 23 वीं वर्षगांठ पर आज संपूर्ण उत्तराखंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर संपूर्ण उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन किया गया एवं राज्य आंदोलनकारियों को विभिन्न स्थानों मंचों से सम्मानित भी किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, जनपद टिहरी गढ़वाल में राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत उत्तराखंड आंदोलनकारी शिक्षक श्री मातवर सिंह असवाल जी को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने माल्यार्पण करके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार ने शिक्षक श्री मातवर सिंह असवाल जी को सम्मान स्वरूप शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

श्री मातवर सिंह असवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के समय वह भी तीन दिन तक चमोली जनपद में जेल में रहे। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखंड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड राज्य प्रगति के शिखर चूम रहा है। इस अवसर पर हमें उत्तराखंड की आजादी के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों का स्मरण अवश्य करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं उत्तराखंड के विकास में तन, मन, धन सहित समर्पित भाव से राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
विद्यालय में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता संस्कृत श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी द्वारा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री दिनेश प्रसाद चमोली, महावीर प्रसाद उनियाल, नरेंद्र सिंह रावत, राम प्रकाश कोठारी, मातवर सिंह असवाल, एल एम पांडे, अनुराधा, श्रीमती अनीता भंडारी, कुंदन दास, विनोद कुमार भट्ट, प्रताप सिंह पंवार, जगदीश ग्रामीण सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।





