रायपुर सत्यों मोटर मार्ग के कुमाल्डा भरवाकाटल के पास एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 7 व्यक्ति सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30/09/2023 की शाम कुछ पर्यटक घूमने के लिए मालदेवता आए हुए थे शाम करीब 6 बजे सत्यों मार्ग से घूमने के बाद अपनी कार संख्या यूपी CA 6859 से मालदेवता की ओर लौट रहे थे कि अचानक कार अनंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कार में तीन बच्चों एक महिला सहित तीन पुरुष सवार थे सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला और 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी पर्यटक अलीगढ़ के बताए जा रहे हैं। घायलों को बाहर निकलने में क्षेत्र के पटवारी गिरीश किशोर, प्रधान पति भूपेंद्र पवार जी, कृष्णा उनियाल जी, पूर्व प्रधान जगदीश दास जी,पूर्व प्रधान राजेंद्र महर जी,समाज सेवक केशव रावत जी,वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष सकलाना भगवान सिंह पवार जी,दीपक मेहर,सुमित पवार, मोनू आदि ने मदद करके इंसानियत की मिसाल पेश की।